नालंदा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगी बीघा के समीप पंचाने नदी में बुधवार की सुबह एक वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गई। मृतका बजरंगी बीघा निवासी दुलार मांझी की पत्नी 55 वर्षीय गिरानी देवी है।
जानकारी के अनुसार, गिरानी देवी सुबह शौच के लिए पंचाने नदी की ओर गई थीं। उनके पति दुलार मांझी ने बताया कि नदी के किनारे हाथ पैर धोते समय उनका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में गिर गईं और डूब गईं।जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटीं तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के दौरान उनका शव नदी में मिला। शव बरामद होने के बाद घटना की जानकारी स्थानीय पावापुरी सहायक थाना को दी गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
