Bihar

नालंदा जिले के प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में 77 खिलाड़ियों का चयन

खेल प्रतियोगिता में शामिल बच्चे

नालंदा, बिहारशरीफ 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिला मुख्यालय अंतर्गत राजगीर फुटबॉल स्टेडियम में बुधवार को प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, एससीईआरटी और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र के 17 संकुलों से लगभग 700 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

आज समापन दिवस के मौके पर फुटबॉल मुकाबला आकर्षण का केंद्र रहा। बालक अंडर-14 आयु वर्ग में सीआरसी सेवदह (प्लस टू उच्च विद्यालय सेवदह) की टीम विजेता रही, जबकि बालक अंडर-16 वर्ग में यूआरसी हरनौत (प्लस टू हाई स्कूल हरनौत) की टीम ने जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ियों को प्रत्येक को ₹1,000 नकद, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि नपं हरनौत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सुरेश सिंह थे।

इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, एचएम सुनील गावस्कर सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top