Jharkhand

राज्य के छह जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज के रूप में होंगे अपग्रेड

केंद्रीय मंत्री जेपी नडडा से मिलते मंत्री सुदिव्‍य सोनू

रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर विकास और आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विशेष रूप से राज्य के छह ज़िलों धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्थित जिला अस्पतालों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया। इससे झारखंड में तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और राज्य के नागरिकों को सुलभ और उन्नत चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस सबंध में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा और राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top