
हिसार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्म कल्याणी वेल्फेयर सोसायटी ने अनोखे अंदाज में हरियाली तीज उत्सव मनाया। इस महोत्सव पर संस्था की सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों से सजकर वर्षा की बूंदों और पानी के झूलों द्वारा उत्सव का स्वागत किया। सभी सदस्यों ने हरियाणवी गीतों पर और सावन के मदमस्त गीतों से ग्रीन वैली पार्क में खूब मौज मस्ती की और कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाया। संस्था की संस्थापिका मौसमी कर ने बुधवार काे बताया कि हमें सभी त्योहार मिल-जुल कर मनाने चाहिए और हमारी संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए। तीज का त्योहार हरियाली और धार्मिक एकता का प्रतीक है जो हमें ऊर्जा और ताजगी प्रदान करता है। हरियाली यानि हरा-भरा, हमें अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को तीज की बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
