
सोनीपत, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार की होम स्टे योजना-2024 ग्रामीण पर्यटन को सशक्त बनाने की दिशा में एक नया अध्याय लिख रही है। इस
योजना को ज़मीनी पहचान दिलाने वाला पहला प्रयास सोनीपत जिले के गांव जाटी खुर्द में
सामने आया है, जहां ड्रीम ऑर्चिड नामक फार्म स्टे को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया
गया है। यह प्रमाण पत्र अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन द्वारा फार्म स्टे संचालक राज
सिंह को बुधवार को सौंपा गया।
ड्रीम ऑर्चिड फार्म स्टे हरियाणवी
संस्कृति, देसी खानपान, हरियाली और देहाती परिवेश का अनुभव देने वाली एक अनूठी पहल
है। यह स्थल न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं
के लिए स्वरोजगार का साधन भी सिद्ध होगा। चार कमरों, स्वच्छ बाथरूम, जैविक खेती, पशुपालन,
ट्रैक्टर की सवारी और ट्यूबवेल स्नान जैसी ग्रामीण विशेषताएं यहां उपलब्ध हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त सरीन ने बताया
कि यह योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन मानचित्र पर लाने में सहायक है, बल्कि
स्थानीय परंपराओं, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका
निभा रही है। सरकार द्वारा पंजीकृत होम स्टे इकाइयों को स्थानीय करों में छूट, ऋण पर
ब्याज में रियायत, और तकनीकी मार्गदर्शन जैसे लाभ भी दिए जा रहे हैं।
पंजीकरण से पहले एक निरीक्षण समिति
द्वारा फार्म स्टे की साफ-सफाई, सुरक्षा, आतिथ्य और बुनियादी सुविधाओं की जांच की जाती
है। समिति में अतिरिक्त उपायुक्त अध्यक्ष होते हैं और एसडीएम, बीडीपीओ तथा होटल प्रबंधन
संस्थान के प्रधानाचार्य सदस्य होते हैं। उपायुक्त ने जिले के अन्य
ग्रामीणों से भी इस योजना से जुड़कर अपने गांवों को पर्यटन के केंद्र में बदलने की
अपील की। इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
