Uttrakhand

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन का धरना जारी

धरना देते कर्मचारी

हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन का 16वें दिन भी सांकेतिक धरना चला। आज धरना स्थल पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रो. श्रवण कुमार शर्मा ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारियों की तरफ से अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहाकि समविश्वविद्यालय वर्तमान में संक्रमण काल से गुजर रहा है। जहां पर दो कुलसचिव व दो कुलपति प्रशासन में बैठे हों तो संस्थान का हश्र क्या हो सकता है। यह सम विश्वविद्यालय के कार्यकाल में दूसरी बार हो रहा है। इस तरह के कृत्य से संस्थान की गरिमा पर विशेष प्रभाव पड़ता है। प्रबन्धन तंत्र के पदाधिकारी संस्थान को निजीकरण की तरफ ले जाना चाहते हैं।

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज एवं महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि उच्च न्यायालय में विश्वविद्यालय को बचाने के लिए मुकदमा दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई चल रही है। कर्मचारियों का भविष्य उच्च न्यायालय के निर्णय पर ही अटका हुआ है। यूनियन के पदाधिकारी शत्रुघ्न झा ने कहा कि सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिलकर आर्य प्रतिनिधि सभाओं का विरोध करना चाहिए तथा समविश्वविद्यालय को भारत सरकार के निर्देशन में केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।

यूनियन के पूर्व महामंत्री दीपक वर्मा ने कहा कि सभी को एकजुट होकर समविश्वविद्यालय में रेगुलेशन 2023 लागू करने की दिशा में पूर्ण सहयोग करें जिससे कि सभी का भविष्य सुरक्षित रह सके। सांकेतिक धरने में समस्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top