Uttrakhand

गौकशी करते दबोचा गया इसरार, 250 किलो गौमांस बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम ऐथल में पुलिस ने गौकशी कर रहे एक आरोपित को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मौके से करीब 250 किलोग्राम गौमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।

थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ऐथल में एक व्यक्ति अपने घर के पास गौकशी कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने टीम तैयार कर मौके पर भेजा। टीम में शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह नेगी, उप निरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह और कांस्टेबल अजीत तोमर ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और इसरार उर्फ भूरा पुत्र हबीब, निवासी ग्राम ऐथल को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से लगभग 250 किलोग्राम गौमांस और गोकशी में उपयोग किए जा रहे उपकरण मिले।

पुलिस ने बरामद मांस को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गौतस्कर का नाम इसरार उर्फ भूरा पुत्र हबीब है,जो ग्राम ऐथल का निवासी है। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इसरार मांस की आपूर्ति कहां करता था और उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है या नहीं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top