
शिमला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के हितों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। जेपी नड्डा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त इलाकों में एक-एक सड़क को वार फूटिंग पर ठीक किया जाएगा। गडकरी द्वारा हिमाचल में सड़क निर्माण, टनल और ब्रिज से जुड़ी आधुनिक तकनीकों को लेकर साझा किया गया केंद्र सरकार का विजन प्रदेश के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।
नड्डा ने बताया कि मनरेगा के तहत केंद्र सरकार ने पहले चरण में 201 करोड़ रुपये का मैटेरियल बजट मंजूर किया है। इससे पंचायत स्तर पर छोटे-बड़े कार्यों जैसे डंगे, रास्ते और सड़कें में तेजी आएगी, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार अब और तेज होगी।
जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। अब तक कुल सहायता राशि 5000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2023 की मंडी और कुल्लू त्रासदी के समय भी वे तीन बार हिमाचल आए थे और उस दौरान 3146 करोड़ रुपये की राहत राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को दी गई थी।
हाल ही में पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2006 करोड़ रुपये एनडीआरएफ के तहत जारी किए गए हैं। इस प्रकार कुल राहत राशि 5152 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
जेपी नड्डा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक घर हिमाचल को मिले हैं, जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3000 करोड़ रुपये से अधिक की सड़कों का निर्माण कराया गया है।
नड्डा ने कहा कि हिमाचल की जनता पूरी तरह निश्चिंत रहे। भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल के साथ पहले भी खड़ी थी, आज भी है और आगे भी मजबूती से खड़ी रहेगी। मैं केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते पूरी जिम्मेदारी से यह आश्वासन देता हूं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
