Bihar

टाटा एंट्री ऑपरेटर की अनिश्चितकालीन हड़ताल से सरकारी कार्यालय में काम ठप

विरोध जताते कर्मी

नवादा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर बेल्ट्रॉन कर्मी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे अधिकांश सरकारी कार्यालय में कामकाज ठप होकर रह गया ।

पटना स्थित गर्दनीबाग धरना स्थल पर बिहार के सभी जिलों से एकत्र होकर अनवरत आंदोलन करेंगे। नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश को भी बेल्ट्रॉन ऑपरेटर ने अल्टीमेटम देकर अनिश्चितलीन हड़ताल से अवगत करा दिया है।

इस संबंध में बेल्ट्रॉन संघ के सचिव रविंद्र कुमार एवं अध्यक्ष गुड्डू कुमार के नेतृत्व में कल जिलाधिकारी रवि प्रकाश से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से बेल्ट्रॉन कर्मी बिहार सरकार से आउटसोर्सिंग व्यवस्था को समाप्त करते हुए सेवा सुरक्षा और स्थायी समायोजन की माँग कर रहे हैं। लगभग 25 वर्षों से राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों—मुख्यालय, जिला, प्रखंड एवं अंचल स्तर तक—में लगभग 22,000 आईटी कर्मी राज्य की विकास प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

बेल्ट्रॉन कर्मियों का कहना है कि सरकार जहाँ एक ओर लाखों रोजगार और सरकारी बहाली की घोषणाएं कर रही है, वहीं वर्षों से कार्यरत आईटी कर्मियों की सेवा सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। इसी दोहरी नीति के विरोध में यह हड़ताल शुरू की गई है। संघ ने स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, तब तक यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगी और कोई भी कर्मी अपने कार्यालय में कार्य नहीं करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top