CRIME

उधार के पैसे मांगने पहुंचे दो भाईयों पर हमला, एक की मौत दूसरा ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर

फाँसी

सुलतानपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुड़वार थानाक्षेत्र के कटावा गांव मे रुपये को लेन-देन में मंगलवार देर रात विवाद में चाकू चल गया। दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे को गम्भीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

कुड़वार थाना अंतर्गत चाची राज बगिया निवासी संजय निषाद (24 ) अपने बड़े भाई विजय कुमार निषाद (30) पुत्रगण राम लवट निषाद के साथ कटावा गांव में उधार पैसे फागूलाल के यहां मांगने पहुंचा था। बातचीत हाथापाई में बदली। इस बीच अन्य चार लोगों ने एक साथ मिलकर दोनों भाइयों पर चाकू से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों भाइयों को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची।

यहां पर डॉक्टर ने छोटे भाई संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़े भाई की हालत गम्भीर है। प्राथमिक उपचार करके ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को मर्च्यूरी में रखकर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बुधवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top