Uttar Pradesh

ड्रोन रखने वालों का सत्यापन करेगी पुलिस : पुलिस उपमहानिरीक्षक

पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी

सप्ताह भर पहले मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जिलों के अनेकों गांवों में शुरू ड्रोन की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही

मुरादाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जिलों में ड्रोन की बढ़ती दहशत को लेकर मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज ने बुधवार को बताया कि ड्रोन रखने वालों का पुलिस सत्यापन करेगी। इसके लिए मंडल के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं। डीआईजी का कहना है कि ड्रोन अफवाह ज्यादा है जिसको शांत करने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और जहां-जहां सूचनाएं आ रही हैं। डीआईजी ने बताया कि दो दिन पहले संभल में खेत में ड्रोन पड़ा मिला था। उसे फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

सप्ताह भर पहले मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जिलों के अनेकों गांवों में शुरू ड्रोन की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिले में सबसे पहले ड्रोन उड़ने की चर्चा शुरू हुई थी। अमरोहा से संभल और फिर मुरादाबाद से होते हुए ड्रोन उड़ने की अफवाह रामपुर तक पहुंच गई। पिछले तीन दिन में मुरादाबाद महानगर व जिले के कई मोहल्लों में ड्रोन उड़ने के दावे किए गए हैं। मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा, कांठ, छजलैट, मैनाठेर, भोजपुर, भगतपुर, मूंढापांडे, कुंदरकी, कटघर और थाना मझोला क्षेत्र के गांवों में लोगों के बीच दिनभर ड्रोन उड़ने की चर्चा रहती और रात होते ही फिर ड्रोन उड़ रहे हैं का शोर मचने लगता है। वहीं मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस, थाना मूंढापांडे, कुंदरकी व पाकबड़ा में तो ड्रोन की अफवाह की वजह से कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हुई है।

दिन का चैन और रात की नींद खो चुके ग्रामीण रात रात भर पहरा देकर समय व्यतीत कर रहे हैं। गांव-गांव में युवाओं की टोलियां बन गई हैं। यह टोलिया गांव की सीमाओं से लेकर चौपाल तक अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की आईडी चेक करने के बाद ही एंट्री दे रही हैं। पुलिस टीमें भी लगातार गांव-गांव गश्त कर लोगों को जागरूक कर रही है कि बेवजह परेशान न हों और सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और पोस्ट शेयर करने से बचे जिससे माहौल खराब हो रहा है।

ड्रोन रखने वालों का सत्यापन कराने के दिए निर्देश :

पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज ने जिन गांवों में ड्रोन दिखाई देने और चोरी हो जाने के मामले आए हैं वहां पुलिस टीमों ने जाकर जाकर जांच की हैं हालांकि ड्रोन और चोरी का आपस में कोई संबंध सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि मंडल के सभी जिलों में ड्रोन रखने वालों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक थाने में ड्रोन रखने वालों की बैठक कराई जाएगी।

मंडल के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट हैं :

डीआईजी मुनिराज ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ड्रोन को लेकर अफवाह न फैलाई जाए। एक दिन पहले संभल में खेत में ड्रोन पड़ा मिला है। उसे फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है जिससे पता चल पाएगा कि ड्रोन किस कंपनी ने तैयार किया है किसके नाम पर इसे जारी किया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top