Uttar Pradesh

ड्यूटी पर तैनात एसएसओ इरफान पर हमला, गंभीर रूप से घायल,हॉस्पिटल में भर्ती

घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण
गंभीर रूप घायल एफएसो इरफान
एफआईआर कॉपी
उपचारा के दौरान

जौनपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबड़ेपुर विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार रात उस समय हड़कम मच गया जब यहां ड्यूटी पर तैनात एसएसओ इरफान पर करीब 25 से अधिक लोगों ने अचानक हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हैं।

घटना कादीपुर गांव के ट्रांसफार्मर को लेकर हुई। एसएसओ इरफान के मुताबिक, गांव का ट्रांसफार्मर पहले जल गया था। उसे बदलकर नया लगाया गया। मंगलवार को वह फिर से जल गया। इसी बात से नाराज होकर गांव के लोग फीडर में घुसे और लाठी-डंडों से एसएसओ पर हमला कर दिया।

हमले में एसएसओ के सिर में चोट आई और शरीर पर भी कई जगह चोटें लगीं। मौके पर एक महिला के आ जाने से उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें नेहरूनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कई लाइनमैन, जेई नितिन निगम और एसडीओ धीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर जलने की घटना में एसएसओ की कोई भूमिका नहीं होती। वही इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लिया। इस संबंध में जानकारी लेने पर बुधवार को थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि एफ एस ओ की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top