Madhya Pradesh

सिवनीः पुलिस एवं नगरपालिका टीम की संयुक्त कार्यवाही

Seoni: Joint action by police and municipal team

अव्यवस्थित दुकानों एवं ठेलों को हटवाकर एवं दुकानदारों को दी समझाईश

सिवनी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली सिवनी द्वारा लगातार पैदल भ्रमण कर शहर में अव्यवस्थित लगी दुकानों एवं ठेला को व्यवस्थित लगाया जाता रहा हैं। इसी क्रम में मंगलवार को थाना कोतवाली सिवनी से निरीक्षक किशोर वामनकर एवं स्टाफ, थाना यातायात से निरीक्षक विजय बघेल एवं स्टाफ, कॉम्पेक्ट प्लाटून द्वारा नगरपालिका परिषद् सिवनी की संयुक्त टीम के साथ मिलकर शहर में पैदल भ्रमण कर आम रोड़ पर दुकान की सामग्री बाहर निकालकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों, अव्यवस्थित रूप से ठेले लगाने वालों को निम्न समझाईश दी गई।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर वामनकर ने हिस को बताया कि मंगलवार को संयुक्त दल ने आम रोड़ पर दुकान की सामग्री बाहर निकालकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों, अव्यवस्थित रूप से ठेले लगाने वालों को समझाईश देते हुये कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों को सीमा में ही लगाये। दुकानों के सामने व्यवस्थित रुप से पार्किंग की जाए। रास्तों पर किसी प्रकार का अनावश्यक अतिक्रमण न करें। वाहनों के आवागमन एवं राहगीरों के चलने के लिए पर्याप्त स्थान रखें। इस कार्यवाही में सहयोगी स्टाफ निरीक्षक किशोर वामनकर, उनि दयाराम शरणागत एवं कोतवाली स्टाफ, निरीक्षक विजय बघेल एवं थाना यातायात स्टाफ, कॉम्पेक्ट प्लाटून एवं नगर पालिका परिषद् की टीम की विशेष भूमिका रही।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top