
ग्वालियर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में पिछले तीन दिन से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में धूप काफी तेज निकल रही है। इसके चलते तापमान बढक़र 36 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है। स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ग्वालियर शहर में 19 जुलाई को हुई बारिश के बाद एक बूंद भी नहीं पड़ी है। शहर में अब तक कुल 706 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। विगत 20 जुलाई से मौसम लगभग शुष्क है। आसमान में आंशिक बादल ही नजर आ रहे हैं। हालांकि रात में घने बादल भी नजर आते हैं। मंगलवार शाम को भी बादल काफी घने नजर आए लेकिन दिन में तेज धूप निकलने से जहां तापमान में वृद्धि हो रही है वहीं वातावरण में उमस भी बढ़ गई है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार इस समय मानसून द्रोणिका गंगानगर, रोहतक, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, कोंटाई से होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। एक चक्रवातीय परिसंचरण छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग में और दूसरा चक्रवातीय परिसंचरण उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश में सक्रिय है लेकिन इन मौसम प्रणालियों का ग्वालियर-चंबल संभाग में कोई प्रभाव नहीं है। ऐसे में फिलहाल यहां स्थानीय प्रभाव से ही कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
