Jharkhand

डीजीपी ने इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 64 पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम की तस्वीर

रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 64 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को सम्मानित किया। झारखंड पुलिस एसोसिएशन की तरफ से सभी 64 डीएसपी रैंक के अफसर के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान डीजीपी ने सभी नव पदोन्नत डीएसपी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पुलिस अधिकारी संवेदनशील बने ताकि लोगों की समस्याओं का निवारण हो। उन्होंने यह भी कहा कि अपने काम को लेकर सजग रहें।

डीजीपी ने कहा कि जो अफसर इंस्पेक्टर से डीएसपी बने हैं, उन सभी ने सब इंस्पेक्टर के तौर पर अपनी नौकरी शुरू की थी। ये सभी प्रमोशन पाकर डीएसपी बन चुके हैं, जो उनके लिए तो खुशी की बात है ही, साथ ही उनके परिवार के लिए भी बेहद हर्ष का विषय है। करियर में आगे बढ़ना पुलिसिंग के लिए भी बेहद कारगर होता है। डीजीपी ने कहा मुझे उम्मीद है कि कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने में हमारे नए डीएसपी मील का पत्थर साबित होंगे।

एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव 28 जुलाई को अपने झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर झारखंड पुलिस की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। कई अहम मुद्दों पर केंद्रीय गृह सचिव के साथ वार्ता होगी, जो झारखंड पुलिस के लिए भविष्य में बेहद फायदेमंद होगा।

इस अवसर पर डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार मुर्मू, संजीव कुमार, संतोष कुमार महतो, राकेश कुमार पांडे, महताब आलम, रोहित कुमार रजक, मंटू कुमार सहित अन्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top