नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य जिला के स्पेशल स्टाफ ने गैंगस्टर हाशिम बाबा के करीबी शूटर नदीम कालिया (41) को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से मेड इन यूएसए एक पिस्टल, दो तमंचे और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित नदीम दिल्ली के दो बड़े गैंगस्टर नासिर और छेनू पहलवान के लिए भी काम कर चुका है।
फिलहाल वह गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर रहा था। इसके अलावा हाशिम बाबा के हुक्म को बजाता था। आरोपित जाफराबाद थाने का घोषित बदमाश है। इसके खिलाफ मकोका, हत्या, लूटपाट, जबरन वसूली समेत कुल 13 से अधिक मामले दर्ज हैं। पिछले काफी समय से यह पुरानी दिल्ली में छिपकर रह रहा था।
मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि जिले के स्पेशल स्टाफ को 20 जुलाई को सूचना मिली थी कि हाशिम बाबा गिरोह का बदमाश नदीम कालिया पुरानी दिल्ली में छिपकर रह रहा है। टीम ने आरोपित की जानकारी जुटाना शुरू की। इस बीच 10.50 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपित तख्त वाली गली में आने वाला है। सूचना के बाद टीम ने वहां जाल बिछा दिया। आरोपित पहुंचा तो पुलिस टीम को देखते ही उसने पिस्टल निकाल ली। इससे पहले कि वह फायर करता, उसे दबोच लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
