HimachalPradesh

पोंटा में सर्पदंश से 9 वर्षीय बच्चे की मौत

नाहन, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में सर्पदंश से नौ वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। मृतक बच्चे की पहचान कार्तिक पुत्र रिंकू निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार कार्तिक का परिवार मौजूदा समय में तारूवाला में रह रहा है। सांप के काटने के बाद मासूम कार्तिक की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे तुरंत गंभीर अवस्था में देहरादून स्थित लेहमन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

उधर, हल्का पटवारी ने इस मामले की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को भेज दी है। पटवारी के अनुसार पीड़ित परिवार के लौटने पर ही नियमानुसार फौरी राहत प्रदान की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top