Jharkhand

हेमंत सरकार का ध्यान काम पर नहीं कमाई पर हैः बाबूलाल

प्रेसवार्ता करते बाबुलाल मरांडी

दुमका, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हेमंत सरकार पर जनसमस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार का ध्यान काम पर नहीं, कमाई पर है। बाबूलाल ने यह बातें मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि लोग बताते हैं कि दुमका जिले में बालू और पत्थर की अवैध पासिंग के लिए 9 से 10 हजार रुपये तक की खुलेआम वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य सरकार की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब जनता की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं, जब पुल बह रहे हैं, रास्ते टूट रहे हैं और आवागमन ठप है, तो यह साफ संकेत है कि यह सरकार जनता नहीं, दलालों की चिंता करती है।

पुल-पुलियों और सड़कों की मरम्मति कराए सरकार

बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से मांग किया कि भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुल-पुलियों और सड़कों की मरम्मति तत्काल प्राथमिकता के आधार पर कराये। उन्होंने कहा कि राज्य के कई गांवों में संपर्क पुल और सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से आम जनता का जनजीवन बहुत प्रभावित हुआ है। लोग जान जोखिम में डालकर पगडंडी और अस्थायी रास्तों से गुजरने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि कई जिलों से ऐसी खबरें आई हैं। जहां बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे और ग्रामीण बाजार तक से कट गए हैं।

बाबूलाल ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई स्थानों पर पुल-पुलियों की गुणवत्ता इतनी खराब रही कि मामूली बारिश का पानी भी इन ढांचों का दबाव नहीं सह सका और वे ध्वस्त हो गए। यह सरकारी निर्माण कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार और उदासीनता को उजागर करता है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया कि भ्रष्‍ट अभियंताओं और ठेकेदारों की जवाबदेही तय होनी चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत और जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top