Chhattisgarh

समय पर नहीं हो रहे निगम क्षेत्र में कार्य, वार्डवासी हलाकान

महापौर रामू रोहरा (दाएं) को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद प्रकाश सिन्हा व अन्य।

धमतरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम धमतरी के विभिन्न वार्डोें की समस्यों के निराकरण सहित जरूरतमंदों के लिए तैयार किए जा रहे आवास की अंशदान राशि की मांग को लेकर रामपुर वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा, टिकरापारा वार्ड पार्षद मदन नेवारे, ब्राहमणपारा वार्ड पार्षद कोमल सार्वा, औद्योगिक वार्ड पार्षद रामेश्वर वर्मा, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पार्षद कुशल लोढ़ा ने 22 जुलाई काे महापौर रामू रोहरा से मुलाकात की। महापौर मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया।

सभी पार्षदों ने कहा कि, औद्योगिक वार्ड क्रमांक सात में रेल्वे अतिक्रमण के नाम से 287 गरीब मूल निवासी परिवार को बेघर कर दिया गया है। इन सभी गरीब परिवार को आवास प्रदान करने के लिए नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा हितग्राही से एक लाख 75 हजार रुपये अंशदान राशि की मांग की जा रही है। निर्धन परिवार यह अंशदान राशि देने के लिए सक्षम नहीं है। अतः अंशदान राशि को कम कर प्रत्येक घर के लिये 75 हजार रुपये की जाए और इस अंशदान राशि को किस्तों में निर्धारित की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों की किस्त राशि समय पर जारी की जाए। भूमिहीन गरीब परिवारों का शहरी आवासीय पट्टा के लिए नवीन नवीनीकरण सर्वे रिपोर्ट वार्ड पार्षद को प्रदान किया जाए। शहर के सभी सार्वजनिक सुलभ शौचालय जिनका मरम्मत टेंडर हो चुका है। ठेकेदारों को तीन माह पूर्व वर्क आर्डर मिलने पर भी मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। अविलंब मरम्मत कार्य पूर्ण की जाए। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड जल्द प्रदान किया जाए (जो पात्र है, जिनके पास पूर्ण दस्तावेज है। जिससे बीपीएल परिवार को शिक्षा व स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। वर्तमान कार्यकाल में पार्षद निधि का कार्य, टेंडर नहीं होने से शहर के वार्डों का विकास कार्य रुक गया है। टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर वार्डों के विकास को गति प्रदान की जाए। नगर पालिक निगम क्षेत्र की शिकायत मांग समय में नहीं हो रही है। वार्डवासियों ने मांग की है कि छोटे व बड़े कार्यों के आधार पर समस्या समाधान की समय-सीमा तय किया जाए। जिससे निगम के सभी विभाग की समस्या को निराकरण निर्धारित तिथि में किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top