
मुरादाबाद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कटघर थाना पुलिस ने मंगलवार काे न्यायालय के आदेश पर देवापुर निवासी जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश उर्फ जगत सिंह सैनी सहित आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों पर लगभग 58 लाख रुपये हड़पने का आरोप है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर आशीष प्रताप सिंह ने इस मामले में बताया कि थाना कटघर निवासी अनुराग सक्सेना ने अदालत में प्रार्थनापत्र पर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। अनुराग के मुताबिक वह अपने पिता विनोद कुमार सक्सेना और भाई विकास सक्सेना के साथ मिलकर कटघर के देवापुर निवासी जय प्रकाश उर्फ जगत सिंह सैनी से एक जमीन का सौदा दो करोड़ रुपये में किया था। 1.42 करोड़ रुपये पीड़ित पक्ष को दे दिए थे। तय किया गया कि 10 माह में शेष रकम का भुगतान कर दिया जाएगा।
आराेप है कि जगत सिंह ने उस जमीन पर प्लॉटिंग शुरू कर दी। सरकारी मूल्य के हिसाब से उसने आठ लोगों को बैनामा कर दिया। वहीं, पैसा लेने के बाद उसे, उसके पिता और भाई को जमीन नहीं दी। जगत सिंह ने अन्य लोगों को बैनामा करने के बाद खरीदारों से करीब तीन करोड़ रुपये वसूल लिए। दो करोड़ रुपये में जिस जमीन का सौदा हुआ था, उसमें उन्हें 1.42 करोड़ रुपये मिले। शेष 58 लाख रुपये नहीं दिए। इस मामले में पीड़ित अनुराग ने शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामले में हीलाहवाली की ताे पीड़ित न्यायलय पहुंच गया और काेर्ट के आदेश पर आराेपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
——————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
