कांग्रेस सांसद वरूण चाैधरी ने राज्यपाल को लिखा पत्र
नियमों के विरुद्ध नियुक्ति विधायी संस्था का अपमान: चाैधरी
चंडीगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा में एचसीएस अधिकारी की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है। अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद वरुण चौधरी ने राज्यपाल आशीम घोष को एक पत्र लिखकर इस नियुक्ति पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह नियुक्ति सर्वोच्च विधायी संस्था का अपमान है। इससे विधानसभा में काम प्रभावित होगा।
मंगलवार को लिखे पत्र में सांसद वरुण चौधरी ने विधानसभा में किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को तैनात करने की मांग की है। दरअसल, सरकार की ओर से कुछ अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में 2016 बैच के एचसीएस अफसर राजीव प्रसाद को विधानसभा में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है कि इस पद पर एचसीएस अधिकारी की तैनाती की गई है। इससे पहले इस पद पर सीनियर आईएएस अफसरों को ही नियुक्तियां मिली हैं।
कांग्रेस सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि हरियाणा विधानसभा के सचिव पद पर हरियाणा सिविल सेवा रैंक के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। एक एचसीएस अधिकारी काे हरियाणा विधानसभा का सचिव नियुक्त करना हरियाणा विधानसभा सचिवालय सेवा नियम, 1981 के वैधानिक नियमों के विरुद्ध किया गया है। उन्होंने लिखा है कि इससे पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता रहा है। केवल 9 वर्ष की सेवा अवधि वाले एक कनिष्ठ अधिकारी को नियमों के विरुद्ध नियुक्त करना राज्य की सर्वोच्च विधायी संस्था का अपमान है। इससे हरियाणा विधानसभा के कामकाज पर बुरा असर पड़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
