
– तन्वी द ग्रेट के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर भोपाल पहुंचे थे बालीवुड अभिनेता
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जाने-माने बालीवुड अभिनेता और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर ने मंगलवार शाम भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने अनुपम खेर का अंग वस्त्र से सम्मान किया। इस अवसर पर फिल्म की अभिनेत्री शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज अग्रवाल भी उपस्थित थे।
दरअसल, अनुपम खेर भोपाल में फिल्म तन्वी द ग्रेट के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर आए हैं। मुख्यमंत्री ने अभिनेता खेर और उनकी टीम को एक श्रेष्ठ उद्देश्य पूर्ण फिल्म के निर्माण के लिए बधाई दी। अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव को अपनी अपनी पुस्तक डिफरेंट बट नो लेस भी भेंट की।—————-
(Udaipur Kiran) तोमर
