Madhya Pradesh

राजगढ़ः हाइवे स्थित ढ़ाबा से एक लाख का डोडाचूरा जब्त, पूछताछ जारी

एक लाख का डोडाचूरा जब्त, पूछताछ जारी

राजगढ़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे पर ग्राम कचनारिया के समीप स्थित खालसा पंजाब ढ़ाबा से दबिश देकर तीन कट्टे डोडाचूरा जब्त किया, जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई गई है।

थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे स्थित ग्राम कचनारिया के समीप बने खालसा पंजाब ढ़ाबा से तीन कट्टे डोडाचूरा के जब्त किए,जिसमें 35.300 ग्राम मादक पदार्थ मिला, जिसकी कीमत एक लाख रुपए है।

पुलिस ने मौके से बनिंदरसिंह (48)पुत्र गुरुनैकसिंह निवासी खालसा पंजाब ढ़ाबा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी, एसआई संजीतप्रकाश चैहान, आर.चंद्रमोहन बैस, फतेहसिंह, रवि, श्याम, प्रवीण सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top