हरिद्वार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपने साथी के साथ कांवड़ लेने आया एक 15 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
राजपाल सिंह निवासी रोहतक हरियाणा ने कोतवाली मंगलौर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उनका 15 वर्षीय साथी अनमोल 14 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों ने गंगा जल भरा और 17 जुलाई को अपने गृहनगर रोहतक की ओर वापस लौट रहे थे। इस दौरान मंगलौर गंगनहर के पास अनमोल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
राजपाल ने बताया कि वह और अनमोल साथ-साथ चल रहे थे, लेकिन कुछ ही पलों में अनमोल का कोई अता-पता नहीं चला। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
