Madhya Pradesh

इंदौरः छात्रावास में बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर कलेक्टर ने लिया त्वरित संज्ञान

एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर की निगरानी

– एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर की निगरानी

इंदौर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर महू स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में मंगलवार को बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना पर कलेक्टर आशीष सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसडीएम राकेश परमार को मौके पर तुरंत भेजा। एसडीएम परमार ने तत्परता दिखाते हुए सिविल अस्पताल पहुंचकर सभी बच्चों से बातचीत की और इलाज की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल स्टाफ से समन्वय कर बच्चों को समुचित चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एसडीएम परमार ने बताया कि कुल 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत 13 बच्चों की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें हॉस्टल भेज दिया गया है। शेष सात बच्चे अभी डॉक्टरों की सतत निगरानी में अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत अब सामान्य है। आगामी जांच की कार्यवाही जारी है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी छात्रावासों की स्थिति का निरीक्षण करने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top