Chhattisgarh

अंबिकापुर : जिले में दो घंटे की बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सड़के जलमग्न, घरों में घुसा पानी

सड़के जलमग्न।
घरों में घुसा बारिश का पानी।

अंबिकापुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला है। आज मंगलवार को हुई लगातार दो घंटे की बारिश से पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बना दिया है। सड़के जलमग्न हो गई है। आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के निचले हिस्से के घरों में पानी भरने लगा।

दो घंटे की बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए है। ड्रेनेज सिस्टम होने के बाद भी यहां की सड़के जलमग्न हो गई है। शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। बारिश के दौरान आए दिन जलभराव से स्थानीय लोग काफी परेशान है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रायगढ़, जशपुर, रायपुर, दुर्ग एवं बस्तर सहित राज्य के 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूरे छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में पड़ेगा और अगले कुछ दिनों तक राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी। बस्तर संभाग इससे ज्यादा प्रभावित रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top