CRIME

धर्मांतरण मामले में तीसरा आरोपित गिरफ्तार, दो पहले ही जा चुके जेल

धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार तीसरा आरोपी।

मीरजापुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित विजय कुमार पुत्र स्व. माधवन निवासी लोहदी कलां भुजवा थाना कोतवाली देहात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।

विन्ध्याचल थाने पर दर्ज मुकदमे में अब तक कुल तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पूर्व दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बता दें कि 22 जून को विनय प्रताप सिंह निवासी भतड़ा, थाना जिगना ने थाने में नामजद तहरीर देकर कुछ लोगों पर बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। मामले में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। मंगलवार को उपनिरीक्षक आनन्द शंकर सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top