Maharashtra

डांस बार पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे पूर्व मंत्री अनिल परब

मुंबई, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व परिवहन मंत्री और शिवसेना यूबीटी नेता अनिल परब ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री की माँ के नाम पर चल रहे डांस बार पर कार्रवाई के लिए वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे।

अनिल परब ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गृहराज्य मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर कांदिवली में सावली डांस बार है। इस बार के संबंध में उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। जानकारी मिलने के बाद वे इस मामले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अनिल परब ने कहा कि उन्होंने जब यह मामला विधान परिषद् में उठाया था, योगेश कदम के पिता रामदास कदम ने कहा था कि यह बार उनकी पत्नी के नाम पर है। इसलिए अब इस बात को लेकर कोई संशय नहीं है कि बार का मालिक कौन है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top