CRIME

बस का इंतजार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचला

कार ने सड़क किनारे चल रहे दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

जयपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बगरू थाना इलाके के जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार के युवक को रौंदने से मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया कि गांव जाने के लिए निकला युवक रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएससी बगरू की मोर्चरी में रखवाया है।

थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि हादसे में नागौर जिले के डेगाना हाल बेगस निवासी जगदीश (40) की मौत हो गई। जो पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता था। मंगलवार सुबह वह अपने गांव जाने के लिए बगरू पुलिया आया था और वहां पुलिया उतरकर कुछ दूरी पर रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जयपुर से अजमेर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में मिले जगदीश को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसका मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top