Haryana

जींद : संदिग्ध हालात में कमरे में मृत मिला साधु

सदर थाना सफीदों।

जींद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सफीदों खंड के हाट रोड रजबाह के निकट मंगलवार को कमरे में रह रहे साधु की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव की सूचना मिलने पर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाट रोड रजबाहा के निकट गांव कुरड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर पीर मजार पर बने कमरे में पिछले कुछ समय से एक साधु रह रहा था। वह मंगलवार को सुबह कमरे में मृत पाया गया। मृतक के पास शराब का पव्वा भी रखा हुआ था। शरीर पर कोई चोट वैगराह का निशान भी नही था। आशंका जताई जा रही है कि साधु की मौत ज्यादा शराब पीने के कारण हुई है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल के शव गृह

में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि शिनाख्त हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top