Haryana

नारनौलः तालाब पर्यावरण और ग्रामीण जीवन का एक अभिन्न अंगः भारत

तालाब की सफाई करते ग्रामीण और अभियान के आयोजक।

नारनाैल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण पंचकूला के सौजन्य से मंगलवार को जिला के गांव गहली में तालाबों की स्वच्छता और जल संरक्षण के महत्व पर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसडीओ भारत ने किया। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को तालाबों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इनकी साफ.सफाई में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना रहा।

एसडीओ भारत ने कहा कि तालाब हमारे पर्यावरण और ग्रामीण जीवन का एक अभिन्न अंग हैं और इनकी स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों में तालाबों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अभियान के दौरान एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक मंडली ने मनोरंजक और शिक्षाप्रद तरीके से तालाबों के महत्व, उनकी स्वच्छता के लाभों और जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस जागरूकता अभियान में पंचायती राज से एसडीओ खुशबू, जेई संदीप, जेई हरीश और गांव की सरपंच मनजीत कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top