HEADLINES

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस का दिल्ली में प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की फाइल फोटो

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जम्मू-कश्मीर के पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि मोदी सरकार ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर की जनता से बल्कि सुप्रीम कोर्ट से भी वादा किया था कि चुनाव के बाद राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूरी पार्टी जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ तब तक खड़ी रहेगी जब तक उन्हें उनका हक वापस नहीं मिल जाता।

प्रदर्शन के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि जंतर मंतर पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली आए हैं। ये सभी कार्यकर्ता बीते छह महीनों से हमारी रियासत, हमारा हक के नारे को गांव-गांव पहुंचा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। यह सिर्फ एक राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि जन अधिकारों की लड़ाई है जिसे कांग्रेस पीछे हटकर नहीं छोड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्टी ने श्रीनगर और जम्मू में भी राज्य के दर्जे की बहाली के लिए प्रदर्शन किए थे। सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा समूह दिल्ली चलो अभियान के तहत जम्मू से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। पार्टी ने इस मुद्दे को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने का ऐलान किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Most Popular

To Top