Uttar Pradesh

किराये पर प्लॉट देने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में तीन पर केस दर्ज

धोखाधड़ी से नगर निगम की जमीन का बैनामा कराने के आरोप में मा व तीन बेटों पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना सिविल लाइंस पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सोमवार को एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है। तीनों आरोपितों पर किराये पर प्लॉट देने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप है।

थाना छजलैट के गांव फतेहपुर विश्नोई निवासी सौरभ नैन ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि ऑटो मोबाइल वर्कशॉप खोलने के लिए सिविल लाइन क्षेत्र के आकाश ग्रीन सोसायटी में रहने वाले प्रदीप चौधरी ने अपने फुफेरे भाई डॉ. मनोज चौधरी का रामगंगा विहार स्थित खाली प्लॉट दिखाया। इसके बाद अप्रैल 2024 में 20 हजार रुपये मासिक किराये पर प्लॉट देने के लिए सौदा तय हो गया। प्लॉट पर टीनशेड आदि के लगाने पर करीब साढ़े छह लाख रुपये खर्च हुए। निर्माण के दौरान एमडीए के कर्मचारी ने डॉ. अमित कुमार के नाम का नोटिस लेकर आया और काम रोक दिया।

डॉ. मनोज चौधरी और प्रदीप ने एमडीए कर्मचारी से बातचीत कर उसे वापस भेज दिया। दो दिन बाद डा. मनोज चौधरी अपनी पत्नी को लेकर सौरभ के यहां पहुंचा। प्लॉट में डा. अमित का गलत नाम डाला गया है। उसे हटवाकर अपने नाम कराना है। इसके लिए डॉ. मनोज चौधरी ने सौरभ से चार लाख रुपये ले लिए। जब किरायानामा तैयार कराने को कहा तो डॉ. मनोज टाल मटोल करने लगा। 25 जून 2024 को अचानक डॉ. मनोज चौधरी ने प्लॉट खाली करने को कहने लगा। सौरभ ने कहा कि इस कार्य में करीब 15 लाख रुपये खर्च हुए हैं।

प्लॉट खाली करने पर 15 लाख रुपये देने होंगे। आरोप है कि इस बीच डॉ. मनोज चौधरी ने अन्य लोगों को बुलाकर उसे प्लॉट से खींचकर बाहर कर दिया। साथ ही गेट बंदकर कर अपना ताल जड़ दिया। थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर डॉ. मनोज चौधरी, उसकी पत्नी, प्रदीप चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top