
मुरादाबाद, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । छापे के दौरान घर से खाद बरामदगी के बाद डिलारी पुलिस ने समिति के बिक्री केंद्र प्रभारी व निलम्बित अकाउंटेंट दीपक कुमार के खिलाफ कालाबाजारी अधिनियम के तहत सोमवार को केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जांच कमेटी गठित कर दी है।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र पाल सिंह ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने नायब तहसीलदार आदित्य कुमार और सहायक विकास अधिकारी अनुज कुमार के साथ गांव महेशपुर निवासी दीपक कुमार के घर छापा मारकर कार्रवाई की। तलाशी के दौरान घर से 125 बैग इफ्को यूरिया खाद बरामद की गई। उस समय मौके पर बी पैक्स समिति के केंद्र प्रभारी एवं अकाउंटेंट दीपक कुमार और उनके पिता रामपाल सिंह मौजूद नहीं थे। पूछने पर दीपक के पिता यूरिया के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। यूरिया को जब्त करने के बाद उसको राजकीय कृषि बीज भंडार ठाकुरद्वारा स्थित गोदाम में रखा गया है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपित केंद्र प्रभारी दीपक कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है। इधर जिला कृषि अधिकारी ने दीपक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
वहीं यूरिया की बरामदगी मामले में जिला अधिकारी अनुज सिंह ने एडीएम प्रशासन और एसडीएम ठाकुरद्वारा की दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
