HEADLINES

बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर राजनीति करने वाले घबराए हुए हैंः रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध पर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अभियान से बांग्लादेशी घुसपैठियों के बल पर राजनीति करने वाले नेता ही घबराए हुए हैं।

भाजपा सांसद प्रसाद ने संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा कि भारत के संविधान के मुताबिक सिर्फ़ देश के निवासी को ही वोट देने का अधिकार है। अगर इसकी जांच हो रही है तो उन्हें दिक्कत क्यों है। ड्राफ्ट तैयार होने के बाद सभी दलों को अपील करने का अधिकार है। वे अपील कर सकते हैं। न जाने क्यों विपक्षी दल इसको लेकर हाय तौबा मचाए हुए हैं। अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में 125 प्रतिशत लोगों को आधार कार्ड जारी किए गए हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि ज़्यादातर लोग बाहर से आए हैं। भारत कोई धर्मशाला नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top