West Bengal

देशप्रिया पार्क के पास रक्तरंजित अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी

देश प्रिया पार्क से अज्ञात शव मिला

कोलकाता, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के देशप्रिया पार्क इलाके में मंगलवार सुबह सरत बोस रोड स्थित सुधीर भवन के सामने फुटपाथ पर युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय चाय विक्रेता ने सुबह दुकान खोलते समय शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। टॉलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे युवक को नहीं पहचानते, जिससे उसकी पहचान और मौत की परिस्थितियों को लेकर रहस्य और गहराता जा रहा है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह मामला दुर्घटना का है, या हत्या का। युवक की पहचान तलाश करने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top