श्रीनगर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कश्मीर के शोपियां जिले के दंगाम गाँव में केपीडीसीएल (कश्मीर पावर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन लिमिटेड) में काम करने वाले एक 55 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है।
मृतक की पहचान चकुरा निवासी मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के तार की मरम्मत करते समय उसे ज़ोरदार बिजली का झटका लगा। उसे तुरंत शोपियां जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
