Uttrakhand

पंच बदरी-पंच केदार पर्यटन सर्किट को किया जाएगाा सक्रिय

पंचकेदार कल्पेश्वर महाराज में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि कुमार ।

ज्योर्तिमठ/गोपेश्वर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंच बदरी-पंच केदार पर्यटन सर्किट को सक्रिय किया जाएगा और यहां शीतकाल में यात्रा का भी विस्तार किया जाएगा।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने ध्यान बदरी उर्गम और वृद्ध बदरी हेलंग के भ्रमण के बाद मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीकेटीसी का प्रयास है कि बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा के साथ सहवर्ती मंदिरों में भी तीर्थ यात्री दर्शन को पहुंचें।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने अपने भ्रमण के दौरान यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ध्यान बदरी और वृद्ध बदरी मंदिर सहित पंचम केदार कल्पेश्वर के दर्शन कर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर उर्गम और हेलंग सहित कल्पेश्वर की जनता ने बीकेटीसी उपाध्यक्ष व मंदिर समिति कर्मचारियों का फूलमालाओं, अंगवस्त्र से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top