
पूर्व बर्दवान, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के धर्मतला में 21 जुलाई को आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस सभा से लौटते समय सड़क दुघर्टना एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई। यह हादसा पूर्व बर्दवान जिले के नवाबहाट मोड़ के पास हुआ। मृत कार्यकर्ता का नाम मधुसूदन पाल (70) है, जो पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना अंतर्गत विदबिहार के बेता इलाके के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहीद दिवस की सभा में शामिल होने के लिए कांकसा थाना अंतर्गत विदबिहार बेता इलाके से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक बस से कोलकाता गए थे। सभा समाप्त होने के बाद सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए।
शाम के समय जब तृणमूल कार्यकर्ताओं से भरी बस नवाबहाट मोड़ पर रुकी थी, उस वक्त मधुसूदन पाल बस से उतरकर 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर सामने की एक दुकान की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रही एक सरकारी बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नवाबहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
