
रविवार को मुरादाबाद में प्रवास पर आए थे उप्र सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा
मुरादाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप्र सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के रविवार रात्रि मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो जाना पांच विद्युत अधिकारियों को मंहगा पड़ गया। एमडी पीवीएनएल ईशा दुहन ने बिजली आपूर्ति प्रावधान में दोषी मानते हुए आज मुख्य अभियंता अरविंद सिंगल, अधीक्षण अभियंता सुनील अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और अवर अभियंता ललित कुमार को निलंबित किया गया है। एमडी ने बताया कि बिजली आपूर्ति के मामले में कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उप्र सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को मुरादाबाद में प्रवास पर आए थे। उन्होंने मुरादाबाद महानगर में नगर निगम मुरादाबाद की 50 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। एके शर्मा ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, 5-डी मोशन थिएटर, होलोग्राफिक प्रोजेक्टर शो, हनुमान वाटिका, स्पंदन का उद्घाटन किया। बुद्धि विहार में बन रही भव्य हनुमान वाटिका का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों व नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में हो रहे विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की थी।
वहीं मुरादाबाद महानगर के कंपनी बाग स्थित बच्चा पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंचे थे। चिल्ड्रन पार्क का जायजा लेने के बाद ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री जैसे ही निकले बिजली गुल हो गई। विद्युत निगम के इंजीनियरों ने तर्क दिया कि ज्यादा लोड पड़ने के कारण ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया। यह छोटी सी चूक पांच इंजीनियरों पर भारी पड़ गई। अब विद्युत निगम के इंजीनियर इसका ठिकरा नगर निगम के सिर फोड़ रहे हैं। दोनों निगमों के जिम्मेदारों ने एक दूसरे से समन्वय नहीं किया। नतीजा यह रहा कि चिल्ड्रन पार्क के ज्यादा विद्युत उपकरण एक साथ चलने से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया। मंत्री जैसे ही 5-डी मोशन सेंटर का निरीक्षण कर बाहर निकले तो ट्रांसफार्मर का अचानक फ्यूज उड़ गया और बिजली गुल हो गई। हालांकि मंत्री ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। वह बुद्धि विहार स्थित स्पंदन सरोवर के निरीक्षण के लिए निकल गए थे। जब उन्हें पता चला कि वहां भी आपूर्ति ठप है तो उन्होंने अपने सहायक को निर्देश देकर इंजीनियरों के निलंबन का आदेश पीवीवीएनएल से जारी कराया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
