बीजिंग, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । 25वें चीन-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन का आयोजन बीजिंग में 24 जुलाई को होगा। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 24 जुलाई को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर चीन का दौरा करेंगे। इस दौरान दोनों नेता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीजिंग में दी।
चीन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच बनी सहमति के बाद यह शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग और दोनों यूरोपीय नेता 25वें चीन-ईयू शिखर सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे। यह शिखर सम्मेलन चीन और यूरोपीय संघ के बीच द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और अन्य रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।
दरअसल, यह शिखर सम्मेलन यूरोपीय संघ-चीन राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होगा। इसके साथ यह सम्मेलन हालिया व्यापार विवादों और यूक्रेन के खिलाफअ युद्ध में रूस को चीन की सहायता को लेकर यूरोपीय देशों से खराब हुए संबंधों को सुधारने का भी एक अहम मौका बनेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
