Jharkhand

उपायुक्त ने जमीन से जुडी शिकायतों की गहराई से जांच का दिया निर्देश

जनता दरबार में आम लोगों की समस्‍याएं सुनते उपायुक्‍त

रांची, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के समाहरणालय स्थित सभागार में लगे जनता दरबार में सोमवार को समस्याओं को लेकर आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

मौके पर लोगों ने शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पेंशन सहित अन्य मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

जनता दरबार में उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

जनता दरबार में दो दंपत्तियों ने अपने बच्चों के शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूल में नामांकन होने पर राज्य सरकार और उपायुक्त का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सार्थक हस्तक्षेप से उनके बच्चों का नामांकन पाया है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ही यह है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे।

बच्ची की मां की शिकायत पर त्वरित समाधान

जनता दरबार में एक महिला अपनी 15 वर्षीय दिव्यांग बेटी के साथ पहुंची। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की। उपायुक्त ने मौके पर ही सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जांच में पाया गया कि बच्ची को विकलांग पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परिवार को पेंशन की अद्यतन स्थिति की पूरी जानकारी दी दें और आगे किसी प्रकार की कठिनाई न हो यह सुनिश्चित किया जाए।

जनता दरबार में भू-राजस्व से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं सामने आईं। इसपर उपायुक्‍त ने अधिकारियों को भू-राजस्व से संबंधित शिकायतों की गहराई से जांच कर निष्पादन का निर्देश दिया। इन मामलों में जमीन पर अवैध कब्जा, लंबित दाखिल-खारिज, रजिस्टर-2 में त्रुटियां, सीमांकन में बाधा और रसीद अद्यतन न होना जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अंचल अधिकारी को मौके पर ही फोन के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी मामलों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता की जमीन सुरक्षित रहना उनका संवैधानिक अधिकार है। सभी राजस्व मामलों का समाधान पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ करने का निर्देश उपायुक्‍त ने अधिकारियों को दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top