WORLD

(अपडेट) बांग्लादेश में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान स्कूल की इमारत से टकराया, 19 की मौत, 164 घायल

ढाका में दुर्घटना स्थल पर काम करते अग्निशमन कर्मी

ढाका, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक सैन्य प्रशिक्षण विमान के स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा जाने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 164 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब विमान ने उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी का सामना किया।एफ-7 बेजीआई प्रशिक्षण जेट ने दोपहर 1:06 बजे (स्थानीय समयानुसार) कुर्मीटोला वायुसेना अड्डे से नियमित प्रशिक्षण मिशन पर उड़ान भरी थी। बांग्लादेश सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सामी उद दौला चौधरी ने बताया, पायलट ने घनी आबादी वाले इलाकों से विमान को दूर ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तकनीकी विफलता के चलते वह सफल नहीं हो सके और विमान मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की दो-मंजिला इमारत से जा टकराया।दुर्घटना में पायलट की भी मौत हो गई, जबकि कई छात्र और शिक्षक भी हताहत हुए। सेना ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित कर दी है।प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज में देखा गया कि दुर्घटना के बाद इलाके में जोरदार आग और धुएं का गुबार उठा, जिससे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गयी। दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबे पर पानी डाला। वीडियो में विमान की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत और स्कूल की इमारत में बड़ा सुराख साफ देखा जा सकता है।ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न यूनिट प्रमुख बिधान सरकार ने बताया, एक तीसरी कक्षा के छात्र को मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 12, 14 और 40 साल की उम्र के तीन अन्य घायल भर्ती किए गए हैं।स्कूल के एक शिक्षक मासुद तारिक ने बताया, जब मैं बच्चों को लेने स्कूल के गेट पर पहुंचा, तभी पीछे से कुछ गिरने की आवाज आई। मैंने पीछे मुड़कर देखा तो बस आग और धुआं था।———–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top