
मुरादाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रूद्राभिषेक आयोजन समिति मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित 21वां सामूहिक रूद्राभिषेक का आयोजन श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर दिल्ली रोड पर सम्पन्न हुआ। भगवान शंकर को अति प्रिय श्रावण मास में 251 जोड़ों द्वारा महादेव का अभिषेक किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ नारी शक्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया। श्री वेंकटेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी देवनारायणाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में मंत्रोचारण के साथ हरिद्वार से मंगाए गए गंगाजल व काशी की भस्म के साथ-साथ दूध, दही, शहद, घी, शक्कर, बेलपत्र, फल, फूल, केसर, हल्दी, रोली, अक्षत एवं पंचामृत आदि विभिन्न पूजन सामग्रियों से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद महादेव का श्रृंगार भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर महाआरती हुई। सामूहिक रूद्राभिषेक के मुख्य यजमान आरती ठाकुर एवं मुनीश ठाकुर अपने पुत्र शुरू सरन, डाॅ. पुरु सरन साथ रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज व्यास एवं मुख्य संयोजक श्याम कृष्ण रस्ताेगी ने किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
