Uttar Pradesh

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का मंत्री ने किया निरीक्षण, बालिका छात्रावास 10 दिन में पूरा करने के निर्देश

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरिक्षक करते मंत्री आशीष पटेल व अन्य।

– 14 अगस्त से कक्षाएं शुरू करने की तैयारी, बाउंड्रीवॉल निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश

मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मीरजापुर का दौरा कर विभिन्न विभागों और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज प्रशासनिक भवन, एडमिशन ऑफिस, कंट्रोल रूम, फाइनेंस ऑफिस, टीपी ऑफिस, स्टोर रूम और शैक्षणिक भवन के कक्षों व प्रयोगशालाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माणाधीन बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट मैनेजर को दस दिनों में छात्रावास पूरी तरह रहने योग्य बनाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त में शुरू होने वाली कक्षाओं से पहले सभी कमियों को दूर कर फिनिशिंग कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 204 छात्राओं की क्षमता वाला छात्रावास लगभग तैयार है और तय समय सीमा में उसे पूर्ण कर दिया जाएगा। इसके अलावा मंत्री ने सुरेखापुरम की ओर बन रही बाउंड्रीवॉल का भी निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि मंत्री के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक सोनभद्र इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों का शिफ्टिंग कार्य पूरा कर लिया जाएगा, और 14 अगस्त से मीरजापुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो जाएगा।

निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रोजेक्ट मैनेजर सीएण्डडीएस और कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top