
डोडा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवा सेवा एवं खेल विभाग (डीवाईएसएस) डोडा द्वारा आयोजित अंतर-क्षेत्रीय जिला स्तरीय टूर्नामेंट के दसवें दिन अंडर-19 लड़कियों ने खो-खो और वॉलीबॉल में शानदार खेल गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
वॉलीबॉल के फ़ाइनल में ज़ोन भद्रवाह ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए ज़ोन भल्लेसा को सीधे सेटों में 2-0 से हरा दिया। वहीं खो-खो के क्षेत्र में भद्रवाह ने ज़ोन भगवाह को 5 अंकों के अंतर से हराकर एक बार फिर जीत हासिल की और मैदान पर अपनी मज़बूती और समन्वय का प्रदर्शन किया।
दिन के कार्यक्रमों की शोभा जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी (डीवाईएसएसओ) जाफ़र हैदर शेख ने बढ़ाई जिन्होंने युवा एथलीटों से बातचीत की और उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खेल कौशल, अनुशासन, ईमानदारी और सामुदायिक भावना के मूल्यों पर ज़ोर दिया और प्रतिभागियों से मैदान के अंदर और बाहर इन सिद्धांतों को अपनाने का आग्रह किया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए विजेताओं और उपविजेताओं को उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और खेल उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंतर-क्षेत्रीय जिला स्तरीय टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं को निखारने और पूरे ज़िले में फिटनेस, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
