
ऑन फोकस क्लब द्वारा झांसी ओपन माइक सीजन 4 का भव्य आयोजन, 50 हुनरबाजों ने दी प्रस्तुतियां
झांसी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्मार्ट सिटी के राइज इनक्यूबेशन सेंटर में चयनित स्टार्ट अप ऑन फोकस क्लब द्वारा झांसी ओपन माइक सीजन 4 का भव्य आयोजन किया गय। झांसी तथा बुंदेलखंड के कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से शुरु किए गए स्टार्ट अप का यह कार्यक्रम झांसी के इबीजा नाइट क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झांसी के 50 से अधिक कलाकारों ने विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने सिंगिंग, रैप, स्टैंड अप कॉमेडी, शायरी आदि की प्रस्तुतियां दीं। झांसी के युवाओं के बैंड विमुक्त – द राग तथा बॉबी लाइव ने लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। ग्वालियर से आए रैपर ट्रिपी और झांसी के मिडवे बॉय ने लोगों की खूब तालियां बटोरी। राज्यपाल द्वारा सम्मानित कवि सुधांशु त्रिवेदी ने कर्ण और महाभारत पर आधारित अपनी कविता सुनकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही ध्रुवराज बुंदेला और कार्तिक की शायरी को भी लोगों ने पसंद किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी मंडल के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि यह काफी हैरत की बात है की झांसी में इतने हुनरमंद युवा हैं। इन्हें मंच देकर ऑन फोकस क्लब बेहद शानदार कार्य कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम अभी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में हुआ करते थे। झांसी और अन्य छोटे शहरों में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आज युवा अपनी हॉबी को ही रोजगार का साधन बना सकते हैं। ऑन फोकस क्लब ऐसे युवाओं की मदद करने का कार्य कर रहा है।
राइज इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक अमित सिंह ने कहा कि झांसी के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने का कम इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा किया जा रहा है। हमें खुशी है कि हमारे स्टार्टअप अच्छा कार्य कर रहे हैं। इनक्यूबेशन सेंटर के अंकित रजक ने भी अपने विचार रखे
ऑन फोकस क्लब के राजकुमार यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि झांसी तथा बुंदेलखंड के कलाकारों को दुनिया भर में पहचान मिले। हम भविष्य में यहां के कलाकारों को दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में ले जाएंगे। वहां के लोगों को भी इनकी प्रस्तुतियां दिखाएंगे।
कार्यक्रम के आयोजन में ऑन फोकस क्लब टीम के मनीष कुशवाहा, आकांक्षा सिंह, अर्पित, प्रियांक, गौरी, हर्षिता तथा सत्यम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन कल्पना और शाश्वत द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
