Uttar Pradesh

पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन।

मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।

यह प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, भोड़सर द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के कुल 85 अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के मूल्यांकन के लिए निर्धारित इंडेक्स पैरामीटर्स पर अधिकारियों को दक्ष बनाना था।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेमदास, उपनिदेशक डॉ. ए.के. सिंह और प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी कमल श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने पंचायतों की रैंकिंग में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने हेतु पोर्टल पर सूचना अपलोड करते समय सतर्कता बरतने पर बल दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर केवल सही और प्रमाणित जानकारी ही अपलोड हो, जिससे पंचायतों की वास्तविक प्रगति सामने आ सके।

प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा बब्बन राय, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समेत कई जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top