Madhya Pradesh

राजगढ़ः गेहूं-लहसुन की चोरी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

सामान चोरी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,21 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुरावर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.केमरों की मदद से 12 दिन पहले ग्राम बरोड़ी स्थित खेत पर बने मकान से गेहूं-लहसुन, तीन जलधारा मोटरपंप, तोलाकांटा, मोबाइल सहित नकदी चोरी के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया माल सहित घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया है।

एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को ग्राम बरोड़ी निवासी किशोर पुत्र अनोखसिंह नागर ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश खेत पर बने मकान से ताला तोड़कर 12 क्विंटल गेहूं, 10 कट्टे लहसुन, तीन जलधारा मोटर, एक तोलकांटा, एक मोबाइल और तीन हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने 500 किलोमीटर की दूरी तय और 100 से अधिक सीसीटीव्ही.केमरों की जांच कर बोलेरो पिकअप वाहन चिन्हित किया। पुलिस ने संदेही आदिल पुत्र सादिक खान, मुजाहिद पुत्र बशीरखां, जाबेद पुत्र वाहिद खान और आशिक पुत्र हबीब खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 6 क्विंटल गेहं, 10 कट्टे लहसुन, तीन जलधारा मोटर, मोबाइल, तीन हजार नकद व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी संगीता शर्मा, एसआई अरविंदसिंह राजपूत, एएसआई मेहताबसिंह, आर.राहुल, संदीप, मुकेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top