Delhi

बेलगाम ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचला, एक की माैत

नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में सोमवार सुबह एक बेलगाम ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद कलाम (23) के रूप में हुई है। हादसे में घायल मुसब्बिर हुसैन (40) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

दरअसल दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। कलाम पीछे बैठा हुआ था। मछली मार्केट पहुंचने पर इनको ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।

बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि कलाम परिवार के साथ हरि एंक्लेव, अमन विहार में रहते थे। परिवार में मां मुन्नी खातून, एक बड़ा भाई व दो बहनें हैं।

डीसीपी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे वह फैक्टरी के लिए निकला था। वहां पहुंचने पर फैक्टरी मालिक के भाई मुसब्बिर ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा। दोनों किसी काम से स्कूटी पर सवार होकर बाहर निकले। इस बीच मछली मार्केट पहुंचने पर पीछे से आए ट्रक ने इनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के समय मुसब्बिर स्कूटी चला रहा था। टक्कर लगते ही मुसब्बिर एक ओर गिर गया जबकि कलाम पहिए के नीचे आ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कलाम को मृत घोषित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top